नगर उंटारी से दो बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया
नगर उंटारी से दो बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया
जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति, चाइल्ड हेल्प लाइन और एक्सेस टू जस्टिस प्रोजेक्ट के संयुक्त धावा दल ने गढ़वा जिला अंतर्गत नगर उंटारी के एक प्रतिष्ठान से दो बाल श्रमिकों को मुक्त कराया है. इन दोनों की उम्र 14 वर्ष से कम है. मुक्त कराने के बाद इन्हें बाल कल्याण समिति गढ़वा के सुपूर्द कर दिया गया. बताया गया कि बाल श्रमिक होने की सूचना के बाद दोनों बच्चों को मुक्त कराया गया. धावा दल में बाल कल्याण समिति से अध्यक्ष प्रणव कुमार, सदस्य मुकेश सिंह, मनोज दुबे, राजीव रंजन तिवारी एवं रेणु कुमारी, जिला बाल संरक्षण इकाई गढ़वा से संजय ठाकुर, लोहरदगा ग्राम स्वराज्य संस्थान से जिला समन्वयक गणेश कुमार और चाइल्ड लाइन से टीम लीडर राजीव कुमार रवि उपस्थित थे.
कई बच्चे मुक्त कराये गये : धावा दल के सदस्यों ने बताया कि अगस्त माह से अब तक उन्होंने गढ़वा जिले के विशुनपुरा, मझिआंव और नगरउंटारी प्रखंड के विभिन्न प्रतिष्ठानों से आठ बाल मजदूरों को रेसक्यू कर उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य किया है. मौके पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रणव कुमार ने बताया कि यह रेस्कयू अभियान आगे भी चलता रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है