Loading election data...

एक युवक का पिता होने के दो दावेदार, पुलिस उलझन में

एक युवक का पिता होने के दो दावेदार, पुलिस उलझन में

By Prabhat Khabar News Desk | August 28, 2024 9:04 PM

गढ़वा पुलिस के समक्ष एक युवक के दो लोगों ने पिता होने की दावेदारी प्रस्तुत कर पुलिस को उलझन में डाल दिया है. दरअसल गढ़वा थाना के ढोंटी निवासी इस्लाम अंसारी ने मझिआंव थाना में आवेदन देकर अपने पुत्र नबी अंसारी को गुम होने का सनहा दर्ज कराया है. आवेदन में कहा गया है कि उसका पुत्र नबी अंसारी वर्ष 2001 में गांव के ही कुछ साथियों के साथ मजदूरी करने मुंबई गया था. कुछ दिन बीतने के बाद उसके सभी साथी घर वापस लौट गये. लेकिन उसका बेटा नहीं लौटा. करीब एक साल तक जब वह वापस नहीं लौटा, तो इस्लाम अंसारी का परिवार नबी को लेकर निराश हो गये. लगभग 23 साल बाद पिछले 11 अगस्त को पता चला कि उसका पुत्र गढ़वा जिला में ही है. काफी खोजबीन के बाद पता चला कि मझिआंव थाना क्षेत्र के तलशबरिया पंचायत के सेमरहत गांव निवासी सत्तार अंसारी ने उसके बेटे को अपने घर में छुपा रखा है. आवेदन में इस्लाम अंसारी ने कहा कि उसने अपने पुत्र को देखकर उसे पहचान लिया. वह युवक उसका पुत्र नबी अंसारी ही है. जबकि सेमराहट गांव निवासी सत्तार अंसारी उसको अपना पुत्र होने का दावा कर रहा है. इस मामले में गढ़वा एसपी के निर्देश पर गढ़वा एसडीपीओ नीरज कुमार ने मझिआंव थाना के सेमरहत गांव से बुलाकर नबी अंसारी से पूछताछ की तथा उसके मां-बाप को भी बुलाया गया. इस दौरान इस्लाम अंसारी ने उसे पहचानते हुए अपना पुत्र बताया. इससे पुलिस उलझन में पड़ गयी है.

डीएनए टेस्ट कराया जायेगा : थाना प्रभारी

इस संबंध में मझिआंव थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों का डीएनए टेस्ट कराया जायेगा की दोनों के दावेदार पिता में से नबी किसका पुत्र है. उसका भी डीएनए टेस्ट होगा. इसके बाद वास्तविक पिता को युवक सौंपा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version