राष्ट्रीय योग ओलंपियाड के लिए गढ़वा की दो छात्राओं का चयन

राष्ट्रीय योग ओलंपियाड के लिए गढ़वा की दो छात्राओं का चयन

By Prabhat Khabar News Desk | May 22, 2024 2:46 PM
an image

राजकीय कृत मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय गढ़वा की दो छात्रा का चयन राष्ट्रीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता के लिए किया गया है. इसमे निशा गुप्ता और पूजा कुमारी शामिल है. विद्यालय के प्रधानाध्यापक रेयाज अहमद ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर राज्य स्तरीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन जेसीइआरटी रांची में 21 मई को किया गया था. इसमें निशा गुप्ता तीसरे और पूजा कुमारी चौथे स्थान पर रही. इन दोनो का चयन राष्ट्रीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता के लिए किया गया है. जो झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगी. उन्होंने बताया की दोनो छात्राओं ने विद्यालय और जिला का मान बढ़ाया है. इनके चयन पर विद्यालय के खेल शिक्षक सुशील कुमार तिवारी, मनोज कुमार चौधरी, उमेश राम, नीरव नवीन यादुवंशी, राजेंद्र मौर्या, सीमा कुमारी, रानी कुमारी, अनामिका कुमारी व सुनीता सिंह ने उनके उज्जवल भविष्य के साथ-साथ राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की है. दोनो चयनित छात्राओं को विद्यालय में सर्टिफिकेट और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. ज्ञात हो की राष्ट्रीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन विश्व योग दिवस के अवसर पर एनसीइआरटी ने 18 से 21 जून तक दिल्ली में किया है. इसके लिए झारखंड से कुल 16 छात्र / छात्राओं का चयन अलग-अलग आयु वर्ग में किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version