बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र के थलिया गांव में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 172वीं वाहिनी के जवानों ने एक नक्सली साजिश को नाकाम कर दिया है. सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट नीरज कुमार के नेतृत्व में तथा उप कमांडेंट यूआर के दिशा-निर्देशों तथा कमांडेंट नृपेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में यह विशेष अभियान चलाया गया. अभियान की शुरुआत रविवार की सुबह छह बजे हुई थी. इसमें ऑपरेशन दल को थलिया गांव के इलाके में सर्च ऑपरेशन का कार्य सौंपा गया था. अभियान के दौरान लगभग 10 बजे जब जवान गांव की जांच कर रहे थे, तब सीटी/जीडी सुनील कुमार ने संदिग्ध स्थान पर संभावित आइइडी की जानकारी दी. सुरक्षाबलों ने उक्त स्थान की सावधानीपूर्वक तलाशी ली. तब एक घने पेड़ के बीचो-बीच दो ग्रेनेड और छह डेटोनेटर बरामद किये गये. यह सूचना कमांडेंट को तुरंत दी गयी. उनके निर्देश पर ऑपरेशन टीम ने निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए और सुरक्षा घेरे के तहत विस्फोटक सामग्रियां बरामद की. बरामद ग्रेनेड और डेटोनेटर से सुरक्षाबलों और स्थानीय ग्रामीणों को गंभीर खतरा हो सकता था. सीआरपीएफ की त्वरित कार्रवाई से यह खतरा टल गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है