झंडा लगाने से मना करने पर मारपीट, दोे घायल

झंडा लगाने से मना करने पर मारपीट, दोे घायल

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 9:23 PM
an image

मझिआंव थाना क्षेत्र के बकोइया गांव के पश्चिम टोले पर शुक्रवार की सुबह में झंडा लगाने को लेकर हुए विवाद में दो लोग घायल हो गये. इनमें पहले पक्ष के पूर्व सैनिक गौरीशंकर पाठक एवं दूसरे पक्ष के मोहम्मद ताज अंसारी को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद दोनों को बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल, गढ़वा रेफर कर दिया गया. बहरहाल अभी तक किसी भी पक्ष ने प्राथमिकी दर्ज नही करायी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ताज अंसारी पूर्व सैनिक गौरीशंकर पाठक के दरवाजे पर झंडा लगा रहा था. इस पर गौरीशंकर पाठक ने अपने दरवाजे पर झंडा लगाने से मना किया. जब वह नहीं माना, तो दोनों में झगड़ा शुरू हो गया. इस दौरान गौरीशंकर पाठक ने ताज अंसारी की पिटाई कर दी. तब कुछ ही दूरी पर ताजिया का झंडा लगाने के लिए 20 से 25 लोग जमा थे. वे लोग लाठी-डंडा एवं साबल लेकर दौड़ पड़े और गौरी पाठक को मारकर घायल कर दिया. इस संबंध में मझिआंव शांति समिति की बैठक में उपस्थित बकोइया गांव के लोगों ने एसडीपीओ नीरज कुमार को जब इस झगड़े के बारे में बताया, तो उन्होंने कहा कि दोनों लोग आवेदन दें, तो प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version