जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट, एक घायल
जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट, एक घायल
नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर-3 स्थित मझिआंव कला गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. इधर प्रथम पक्ष के वार्ड नंबर-5 निवासी मारुति नंदन सोनी ने थाना में आवेदन देकर गहीड़ी गांव निवासी ननकू मेहता, उनका पुत्र गुड्डू मेहता एवं उनकी पत्नी पर उसके घर आकर गाली-गलौज करने एवं जान से मारने की धमकी देने के साथ ही मारपीट करते हुए बाउंड्री वाल तोड़कर जमीन हड़पने का आरोप लगाया है. आवेदन में कहा गया है कि लगभग 10:30 बजे शुरुआर टोला निवासी विजय सिंह के साथ मैं अपने घर पर बैठा था. इसी बीच उपरोक्त तीनों ने मेरे घर के दरवाजे के पास आकर गाली गलौज करते हुए मेरे साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. पास पड़ोस के लोगों ने मुझे किसी प्रकार इन लोगों के चंगुल से छुड़ाया. वहीं दूसरी पक्ष के गहिड़ी गांव निवासी उदय कुमार मेहता उर्फ गुड्डू मेहता ने भी घायल अवस्था में थाना में आवेदन देकर मारुत नंदन सोनी, उनके पिता हरिशंकर सोनी एवं बड़े भाई सोनू कुमार सोनी पर जमीनी विवाद में समझौता करने को लेकर घर बुलाकर अपने माता-पिता को भद्दी गालियां देने तथा मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही रैयती जमीन पर अवैध कब्जा करते हुए जबरन बाउंड्री वॉल बनाने संबंधी बात भी कही गयी है. इधर थाना प्रभारी आकाश कुमार ने बताया कि दोनों पक्ष ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. वहीं दोनों पक्षों के लोग आपस में समझौता करने को लेकर बात कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है