हरिहरपुर : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) हरिहरपुर के दो स्वास्थ्य कर्मियों की आपसी रंजिश के कारण मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है. पीएचसी हरिहरपुर में दो स्वास्थ्य कर्मी सीएचओ कमल किशोर सैनी और एएनएम सुलेखा कुजूर पदस्थापित है. जब इस क्षेत्र के मरीज अस्पताल पहुंचते हैं. तो अस्पताल का मुख्य गेट तो खुला मिलता है, लेकिन ओपीडी कक्ष ज्यादातर बंद रहता है. दोनों स्वास्थ्य कर्मी अस्पताल की दूसरी मंजिल पर अपने-अपने कमरे में रहते हैं. काफी प्रयास के बाद जब मरीज एएनएम से मिलते हैं, तो उन्हें सीएचओ के पास जाने को कह दिया जाता है. सीएचअो भी मरीजों से पल्ला झाड़ लेते हैं.
दूसरी तरफ केंद्र में जरूरी दवाएं भी उपलब्ध नहीं हैं. ऐसे में 30,000 आबादी वाला यह इलाका स्वास्थ्य को लेकर अपने आप को बेचारा एवं बेसहारा महसूस कर रहा है. दरअसल गुरुर, लोहरगड़ा, मेरौनी, हरिहरपुर, दारीदह, केवाल, कोसडीहरा, डगर, रपुरा , बतोखुर्द, श्रीनगर कवलदाग व डुमरसोता गांव के किसान, मजदूर व गरीब व वृद्ध लोग पीएचसी, हरिहरपुर के भरोसे हैं.
Also Read: गढ़वा के डंडई में कूड़ेदान की नहीं है व्यवस्था, हर जगह लग रहा कचरे का अंबार
इस संबंध में भवनाथपुर प्रभारी डॉक्टर रंजन दास ने बताया कि हरिहरपुर स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था जनहित में जल्द सुदृढ़ की जायेगी.