12 करोड़ की लागत से दो सड़कों का होगा सुदृढ़ीकरण : मंत्री

12 करोड़ की लागत से दो सड़कों का होगा सुदृढ़ीकरण : मंत्री

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 9:46 PM

गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में लगभग 12 करोड़ रुपये की लागत से करीब 15 किलोमीटर लंबी दो सड़कों का सुदृढ़ीकरण होगा. झारखंड सरकार ग्रामीण कार्य विभाग ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इन सड़कों का निर्माण किया जायेगा. पीएचइडी मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने बताया कि शीघ्र ही टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जायेगा. पूरे गढ़वा विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि काफी कम समय में गढ़वा में काफी तेज गति से चहुंमुखी विकास हो रहा है. जिससे विरोधियों की बेचैनी बढ़ गयी है. बेचैन नेताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में जनता उन्हें फिर से मुंहतोड़ जवाब देगी. इन सड़कों की मिली स्वीकृति : रंका रमकंडा पथ से मध्य विद्यालय होते हुए सोनपुरवा पथ तक 4.5 किलोमीटर पथ का सुदृढ़ीकरण कार्य 2.95 करोड़ की लागत से होगा. जबकि चिनिया में राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय खुर्री पालामाटी होते हुए नगसीली तक 10.4 किलोमीटर लंबी सड़क का सुदृढ़ीकरण कार्य 8.94 करोड़ रुपये खर्च कर होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version