नवनिर्मित नहर से दो हजार एकड़ खेत हो सकेगा सिंचित
नवनिर्मित नहर से दो हजार एकड़ खेत हो सकेगा सिंचित
भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के हरिहरपुर, मझिगावां, रपुरा, असनाखांड, महुआधाम व डगर सहित 12 गांव के सैकड़ो किसानों के खेतों को अब पानी मिलेगा. कांडी प्रखंड के कवलदाग नदी से वर्षों पूर्व बियर के जरिये जलाशय का निर्माण किया गया था. इसके तहत निकलने वाली नहर पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो चली थी. इसके बाद क्षेत्र के विधायक भानु प्रताप शाही ने कवलदाग बियर स्कीम के नहर पक्कीकारण का शिलान्यास गत वर्ष 11 सितंबर को किया था. इसका कार्य पूर्ण हो जाने से से ग्रामीणों में काफी हर्ष है. नहर का पक्कीकरण हो जाने से नहर की सिंचाई क्षमता 2000 एकड़ तक होगी. इससे किसानों की खरीफ एवं रबी फसलों के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध हो पायेगा. क्षेत्र के किसान नंदबिहारी सिंह ने कहा कि नहर के पक्कीकरण हो जाने से अनाज के मामले में हम आत्मनिर्भर हो जायेंगे. वहीं हमारी आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी. रपुरा निवासी किसान सुरेश प्रजापति ने बताया कि नहर पक्की कारण हो जाने से मजदूर और खेतिहर श्रमिकों का बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी. हरिहरपुर निवासी किसान सुग्रीव पासवान ने कहा कि अब हमारा क्षेत्र खुशहाल हो जायेगा. कवलदाग गांव के किसान नागेन्द्र सिंह खरवार बताया कि सिंचाई की समस्या के निदान के मांग हम लोग वर्षों से कर रहे थे. अब हमारी यह मांग विधायक श्री शाही ने पूरी कर दी है.
काफी प्रयास से मिली सफलता : विधायकइस संबंध में विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि काफी प्रयास से सिंचाई के लिए नहर का पक्कीकरण कराने में सफलता मिली है. राज्य में हमारी सरकार नहीं होने की बावजूद क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हम वचनबद्ध हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है