दो जलमीनार लगी, फिर भी नहीं मिला पानी
दो जलमीनार लगी, फिर भी नहीं मिला पानी
केतार प्रखंड क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव स्थित वार्ड नंबर सात और वार्ड नंबर तीन में लगी जलमीनार बेकार साबित हो रही है. यहां जलमीनार का स्टैंड एवं पानी की टंकी लगाकर जल जीवन मिशन का बोर्ड लगा दिया गया है. पर दोनों जलमीनार की स्थापना के दो माह बाद भी दोनों जलमीनारों से एक बूंद भी पानी नहीं निकल रहा है. इधर करीब 50 लाभुकों के घरों में लगाया गया नल सूखा है. ग्रामीण सतीश कुमार चौबे, राजनाथ साह, अवध ठाकुर, हरिशंकर चौबे, विवेक कुमार गुप्ता, महेंद्र साह, भलू ठाकुर, राधिका देवी व सौरव सिंह ने बताया कि इस बोर से पानी नहीं निकलता है. इसके बावजूद यहां पर स्टैंड लगाकर पानी की टंकी लगा दी गयी है. उधर वार्ड नंबर तीन में स्टैंड एवं पानी टंकी लगाने का काम अब तक नहीं हुआ है. इससे उन सबके समक्ष गर्मी के मौसम में पेयजल की विकट समस्या उत्पन्न हो गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि इसकी शिकायत जलमीनार की देख-रेख कर रहे मुंशी गुड्डू खान से कई बार की गयी. पर टाल-मटोल किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है