सांढ़ को घायल करने से मना करने पर दो युवकों को पीटा
सांढ़ को घायल करने से मना करने पर दो युवकों को पीटा
गढ़वा शहर स्थित मझिआंव रोड में रविवार की रात एक सांढ़ को तलवार से वार कर जख्मी करने का विरोध करने पर एक समुदाय विशेष के लोगों ने विरोध करनेवाले युवकों पर जानलेवा हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया. इस घटना को लेकर गढ़वा शहर में सोमवार को भारी आक्रोश देखा गया. सुबह में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के लोग सड़क पर उतर गये. उन्होंने शहर के मुख्य मार्ग पर आक्रोश पूर्ण जुलूस निकाला, जो चिनिया रोड होते हुए समाहरणालय तक गया. समाहरणालय पहुंचकर संगठन की ओर से उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर घटना के दोषियों को अविलंब गिरफ्तार करने और विरोध करनेवाले युवकों के परिवार को पूर्ण सुरक्षा देने की मांग की. मांग पत्र में प्रशासन को चेतावनी दी गयी है कि यदि इस घटना के दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी नहीं की जाती है, तो विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में राज्यव्यापी आंदोलन शुरू किया जायेगा. जुलूस का नेतृत्व सोनू सिंह, धर्मनाथ झा, विपुल धर दुबे व उमेश कश्यप कर रहे थे. इधर इस मामले में घायल युवकों ने शहर के उंचरी के शरीफ मुहल्ला निवासी दो नामजद अभियुक्तों राजा खान और फरहान खान सहित 200 अज्ञात लोगों के विरूद्ध गढ़वा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. घटना के बाद उपजे आक्रोश को देखते हुए प्रशासन ने दोनों समुदाय के लोगों के साथ गढ़वा थाने में शांति समिति की बैठक कर दोषियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और दोनों पक्ष से सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने का अनुरोध किया.
क्या है मामला : रविवार की रात पुरानी बाजार स्थित मलंगशाह दाता के मजार पर सालाना उर्स का आयोजन था. रात करीब 10.30 बजे समुदाय विशेष के लोग पारंपरिक हथियार के साथ उर्स में शामिल होने जा रहे थे. शहर के मझिआंव रोड स्थित अशोक टॉकीज के पास एक गोवंशीय सांढ़ को देखने पर भीड़ में से एक ने सांढ़ पर वार किया. कुछ अन्य युवक भी वार कर रहे थे.विरोध करने पर हुआ हमला : कर्ण कुमार के मुताबिक आवाज सुनकर वह अपने भाई नीतेश कुमार के साथ वहां पहुंचकर इसका विरोध किया, तो उन लोगों ने उसपर हमला कर दिया. तब तक मुहल्ले के चंदन कुमार, प्रीतरंजन कुमार, विकास कुमार व जितेंद्र कुमार भी वहां पहुंचे, तो वे लोग सांढ़ को छोड़कर आगे बढ़ गये. कर्ण कुमार ने बताया कि लेकिन कुछ ही देर के बाद काफी संख्या में लोग वापस आये उनके घर तथा आसपास के परिवारों को घेर लिया. कर्ण ने बताया है कि इस दौरान उनके व उनके भाई नीतिश के साथ भी मारपीट करते हुए उन्होंने हत्या का प्रयास किया. साथ ही महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया गया. इस दौरान लोग कई विवादित नारे लगा रहे थे.
दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा : थाना प्रभारी
इस संबंध में गढ़वा थाना प्रभारी वृज कुमार ने बताया कि घटना की रात में प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोषियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. प्राथमिकी (संख्या 351/24) में दो नामजद सहित 200 अज्ञात लोगों का जिक्र है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है