अधूरे कूप में नहाने गये दो युवकों की डूबने से मौत

अधूरे कूप में नहाने गये दो युवकों की डूबने से मौत

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2024 7:42 PM

रंका थाना के लुकुमबार गांव में मनरेगा से खोदे गये कूप में नहाने गये दो युवकों की डूबने से मौत हो गयी. मृतकों में उमेश यादव का पुत्र धनंजय यादव (15 साल) एवं लालमुनि यादव का पुत्र विनय यादव (21 साल) शामिल हैं. दोनों लुकुमबार गांव के रहनेवाले हैं. बताया गया कि धनंजय और विनय सुबह करीब नौ बजे घर से कुछ दूरी पर स्थित खैरा पिपर जंगल में बकरी चराने गये थे. वहां खैरा पिपर गांव के ही उपेंद्र यादव के खेत में मनरेगा के तहत बिरसा सिंचाई कूप का निर्माण कार्य हो रहा है. उसमें पानी भरा हुआ था. बकरी चराने के दौरान दोनों लोग कूप में छलांग लगाकर नहाने लगे. इसी क्रम में दोनों की डूबने से मौत हो गयी. अपराह्न तीन बजे तक दोनों की बकरियां स्वयं ही घर लौट आयी. लेकिन धनंजय व विनय घर नहीं लौटे. तब परिजनों ने दोनों की खोजबीन शुरू कर दी. इस दौरान दोनों का शव कुएं में तैरता दिखाई दिया. लोगों ने शव को बाहर निकाला और इसकी सूचना रंका पुलिस को दी. पुलिस ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों के शव को अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version