छह महीने बाद कोर्ट के निर्देश पर खुला अल्ट्रासाउंड सेंटर

छह महीने बाद कोर्ट के निर्देश पर खुला अल्ट्रासाउंड सेंटर

By Prabhat Khabar News Desk | June 24, 2024 9:31 PM

रंका प्रखंड के गोदरमाना में संचालित यासमीन अल्ट्रासाउंड को प्रशासन ने सील कर दिया था. करीब छह महीने के बाद सोमवार को कोर्ट के निर्देश पर इसे फिर से खोल दिया गया. विदित हो कि गढ़वा सिविल सर्जन ने अवैध ढंग से संचालित होने का आरोप लगाकर 28 दिसंबर 2023 को इसे सील कर दिया था. साथ ही अल्ट्रासाउंड के सारे सामान जब्त कर रंका थाना में जमा कर दिया गया था. 24 जून को अल्ट्रासाउंड सेंटर खोलने के पूर्व अंचलाधिकारी शिव पूजन तिवारी ने संचालक को समझाया कि दुकान का लाइसेंस रहने के बाद ही सेंटर खोलना है. अल्ट्रासाउंड के जरिये लिंग परीक्षण जैसा अपराध भूल कर भी नहीं करना है. यदि लिंग परीक्षण की शिकायत मिलती है, तो लाइसेंस तुरंत रद्द हो सकता है और जेल भी जाना पड़ सकता है. सेंटर खुलवाने के दौरान रंका अंचलाधिकारी शिव पूजन तिवारी, एसडीपीओ रोहित रंजन सिंह, थाना प्रभारी प्रवीण कुमार व महिला थाना प्रभारी सुभागिनी कुजूर सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version