केंद्रीय राज्य मंत्री ने सदर अस्पताल व विद्यालय का किया निरीक्षण
केंद्रीय राज्य मंत्री ने सदर अस्पताल व विद्यालय का किया निरीक्षण
गढ़वा. केंद्रीय उपभोक्ता मामले सह खाद्य आपूर्ति राज्य मंत्री बनवारी लाल वर्मा बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर गढ़वा पहुंचे. अपराह्न करीब दो बजे गढ़वा पहुंचने के बाद मंत्री ने विभिन्न स्थानों का दौरा कर योजनाओं का निरीक्षण किया तथा समीक्षा बैठक भी की. उन्होंने बालिका प्लस टू विद्यालय पीएम स्कूल एक्सेलेंस में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान छात्राओं ने उनका पारंपरिक तरीके से स्वागत किया. इसके बाद मंत्री ने भारत माता, डॉ भीमराव आंबेडकर एवं स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों से संवाद के दौरान मंत्री ने बच्चों को उच्च शिक्षा का महत्व समझाया और सरकार की योजनाओं का लाभ सभी लोगों तक पहुंचाने पर जोर दिया. उन्होंने विद्यालय के लैब व स्मार्ट कक्षा सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लिया. ज्यादातर व्यवस्था संतोषजनक पायी गयी. इसके बाद मंत्री अंचल कार्यालय पहुंचे. वहां उन्होंने अधिकारियों के साथ एक बैठक की. बैठक में सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और जनता को मिलने वाले लाभ पर चर्चा की. वहीं झारखंड राज्य आजीविका प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के स्टॉल का निरीक्षण किया. यहां मंत्री को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि वे पलाश मार्ट योजना के तहत आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रही हैं. उन्होंने यह भी बताया कि योजना से उन्हें रोजगार के नये अवसर मिल रहे हैं. मंत्री ने महिलाओं के कार्यों की सराहना की. सदर अस्पताल में मरीजों से मिले : केंद्रीय राज्य मंत्री ने अंत में सदर अस्पताल का भी निरीक्षण किया और विभिन्न वार्डों का जायजा किया. उन्होंने वहां भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और इलाज में हो रही समस्या के बारे में पूछा. मौके पर एक मरीज ने सांस लेने में दिक्कत की शिकायत की और बताया कि उसे ऑक्सीजन नहीं मिला है. इस पर मंत्री नाराज हो गये. मौके पर मौजूद डीसी ने सिविल सर्जन और डीएस को फटकार लगायी. हालांकि लेबर वार्ड का निरीक्षण करते हुए मंत्री वहां की व्यवस्था से संतुष्ट दिखे. सबको गंभीरता से जिम्मेवारी निभानी होगी : मंत्री बीएल वर्मा ने दौरे के अंत में कहा कि आकांक्षी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से निभाना होगा. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है