स्तरोन्नत उच्च विद्यालय को मिला प्लस-टू का दर्जा

स्तरोन्नत उच्च विद्यालय को मिला प्लस-टू का दर्जा

By Prabhat Khabar Print | July 4, 2024 9:43 PM

केतार प्रखंड क्षेत्र के स्तरोन्नत उच्च विद्यालय को प्लस टू का मान्यता मिलने पर विद्यालय प्रबंधन ने उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया. बतौर मुख्य अतिथि विधायक भानु प्रताप शाही ने फीता काटकर तथा पांच विद्यार्थियों का साइंस और आर्ट्स संकाय में नामांकन कर उद्घाटन किया. साथ ही कार्यक्रम में पिछले वर्ष राज्यस्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट में उपविजेता रही इस विद्यालय की छात्राओं को शाल देकर सम्मानित किया गया. भानु ने कहा कि पहले संसाधन के अभाव में वे लोग बहुत कष्ट झेलकर पठन-पाठन किया करते थे. इसी को ध्यान में रखकर प्रत्येक विद्यालय को सजाने- संवारने का काम हो रहा है. पहले इस क्षेत्र के छात्र-छात्रायें पांचवी के बाद विद्यालय दूर होने के कारण उच्च शिक्षा नहीं प्राप्त कर पाती थीं. इसलिए पहली बार जीतने पर छाताकुंड को मध्य विद्यालय से हाई स्कूल, दूसरी बार जीतने पर प्लस टू और तीसरी बार विधायक बनने के बाद इंटर तक इसी विद्यालय में पठन-पाठन शुरू कर इस क्षेत्र के छात्र-छात्राओं के भविष्य उज्जवल संवारने का कार्य कर रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रबंधन एवं छात्र छात्राओं ने विधायक से चाहरदीवारी, भवन मरम्मत व कीचन शेड मरम्मत की मांग की.

उपस्थित लोग : मौके पर प्रमुख चंदावती, थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी, सुरेंद्र प्रसाद, मुखिया मुन्नी देवी, बीडीसी रेशमा देवी, गुड्डी देवी, भाजपा नेता भगत दयानंद यादव, मंडल अध्यक्ष कन्हाई प्रसाद, गुडन पासवान, सत्येन्द्र ठाकुर, अखिलेश सिंह, अनय सिंह, नागेन्द्र प्रजापति, विद्यालय प्रभारी राजीव कुमार, राजेश्वर ठाकुर, भरत प्रसाद, अनुज कुमार, शैलेश कुमार, दीनदयाल गुप्ता, राजेंद्र सिंह व संतोष कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version