Loading election data...

बच्चे के लापता होने पर हंगामा, पुलिस ने मामला शांत कराया

बच्चे के लापता होने पर हंगामा

By Prabhat Khabar News Desk | July 16, 2024 9:21 PM

गढ़वा थाना क्षेत्र के छतरपुर गांव में एक बच्चे के गायब होने पर आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान ग्रामीणों ने छतरपुर स्थित विजई कंस्ट्रक्शन कंपनी के कैंप पर भी हमला कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार छतरपुर गांव निवासी पप्पू बिंद का 9 वर्षीय पुत्र रिशु कुमार घर से गायब हो गया था. उसकी मां अपने बच्चों को ढूंढने कोरवाडीह नदी के पास पहुंची. नदी में वह बच्चे को ढूंढने लगी. इस दौरान नदी के बगल में स्थित विजई कंस्ट्रक्शन के कैंप में जाकर परिजनों ने अपने बच्चों की खोजबीन करने का प्रयास किया. पर वहां मौजूद गार्ड ने उन्हें रोक दिया. इसी दौरान कैंप से दो चार पहिया वाहन निकला. ग्रामीणों ने शक के आधार पर उक्त चार पहिया वाहन का पीछा किया तथा एक वाहन को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. लेकिन एक वाहन वहां से चला गया. इसके बाद भड़के ग्रामीणों ने विजई कंस्ट्रक्शन के कैंप पर हमला कर दिया तथा वहां तोड़फोड़ कर दी. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर एसपी दीपक कुमार पांडे व उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा सहित अन्य आलाधिकारी ग्रामीणों को समझाने पहुंचे व उन्हें शैांत कराया. वहीं डॉग स्कॉवयड बुलाकर मामले की छानबीन शुरू की गयी. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडे ने बताया कि रात के समय कैंप से एक वाहन निकला था. ग्रामीणों को शक था कि बच्चे को साइट के लोगों द्वारा कहीं ले जाया गया है. लेकिन ऐसा कोई मामला नहीं है पुलिस मामले का खुलासा करने में लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version