मझिआंव. विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित मझिआंव नगर पंचायत के दुबे तहले गांव स्थित बूथ संख्या-152 पर दोपहर लगभग 2:30 बजे राजद प्रत्याशी नरेश सिंह के बूथ के अंदर प्रवेश कर बैठ जाने के बाद हंगामा हो गया. इसके बाद आये थाना प्रभारी आकाश कुमार ने हल्का बल प्रयोग कर हंगामा कर रहे लोगों तथा नरेश सिंह को बूथ के अंदर से हटाया. इसके बाद मामला शांत हुआ. इधर घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ नीरज कुमार के आने तथा आक्रोशित लोगों की मांग पर थाना प्रभारी को उक्त स्थल से हटाने के बाद पुनः मतदान शुरू हुआ. दुबे तहले गांव निवासी प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष विजय दुबे ने बताया कि दुबे तहले बूथ पर हंगामा शुरू होने के बाद थाना प्रभारी आये इसके बाद उन्होंने पुलिस को बल प्रयोग करने का आदेश दे दिया. इसके बाद पुलिस ने कई लोगों को दौड़कर पिटाई कर दी. श्री दुबे ने कहा कि वे लोग थाना प्रभारी को हटाने की मांग करते हैं. इधर गांव के बयोवृद्ध नेता रामचन्द्र दुबे ने कहा कि यह पुलिस की ज्यादती है. इधर थाना प्रभारी आकाश कुमार ने बताया की राजद प्रत्याशी नरेश सिंह के मतदान केंद्र के अंदर जाने के बाद दुबे तहले गांव के बूथ पर हंगामा हो रहा था. इसके बाद हल्का बल प्रयोग कर लोगों को शांत कराया गया. उन्होंने किसी के साथ मारपीट या दुर्व्यवहार की घटना से इनकार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है