मझिआंव के पूजा पंडालों में विभिन्न आयोजन

मझिआंव के पूजा पंडालों में विभिन्न आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | October 10, 2024 9:29 PM
an image

मझिआंव नगर पंचायत सहित ग्रामीण क्षेत्रों में दुर्गा पूजा पूरे धूम धाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस अवसर पर सभी पूजा पंडालों को रंग बिरंगे झालरों से आकर्षक ढंग से सजाया गया है और भक्ति संगीत से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है. इस अवसर लगभग सभी पूजा पंडालों में दिन में पूजा-अर्चना एवं रात्रि में रामायण सीरियल का प्रदर्शन एवं रामलीला का मंचन हो रहा है. साथ ही कई पूजा पंडालों में विद्वानों द्वारा प्रवचन भी किया जा रहा है. जबकि चंद्री स्थित गायत्री शक्तिपीठ में महाअष्टमी को संध्या में विराट दीप यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. इधर मझिआंव बाजार समिति में यंग स्टार क्लब, चंद्रवंशी टोले पर नवदीप संघ, चंद्री में शिव शक्ति संघ, मझिआंव खुर्द में जय भवानी संघ लोहरपुरवा, अखौरी तहले, बूढ़ी खाँड़, खरसोता, मोरबे, आमर, खजूरी, बकोइया, करमडीह व अधौरा चाका सहित अन्य गांवों में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version