गढ़वा : सोमवार को हुई जोरदार बारिश से सहिजना वार्ड नंबर 14 निवासी किसान प्रेम मेहता के 10 कट्ठा में लगी सब्जी की फसल बर्बाद हो गयी. प्रेम मेहता ने बताया कि उनके खेत में चिनिया रोड से निकले नाला का पानी छोड़ दिया गया है़ जिससे बारिश के बाद उक्त नाला में पानी के साथ कचरा भी बहकर आता है और उनके खेत में भर जाता है.
इस कारण पूरी फसल चौपट हो जाती है. सोमवार को भी हुई बारिश के बाद सब्जी का फसल डूब गया और काफी मात्रा में प्लास्टिक व कचरा उनके खेतों में आकर भर गया. उन्होंने कहा कि वह नाला आगे नदी तक ले जाने के लिए अपनी जमीन भी देने को तैयार हैं, लेकिन उनकी कोई नहीं सुनता और हर बार बारिश के बाद उनकी फसल चौपट हो जाती है.
प्रेम मेहता ने कहा कि वे अपने खेतों में सब्जी उगा कर बाजार में बेचते हैं, तो उनके परिवार का गुजारा होता है़ पहले से ही कोरोना की मार से हम सब उबर नहीं पाये हैं. ऊपर से पूरी खेती का चौपट हो जाना, उनके परिवार के लिए काफी कष्टकारक है.