अनंत की जीत पर जगह-जगह निकला विजय जुलूस

अनंत की जीत पर जगह-जगह निकला विजय जुलूस

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 8:58 PM

धुरकी. झामुमो प्रत्याशी अनंत प्रताप देव की जीत पर धुरकी प्रखंड के विभिन्न जगहों पर कार्यकर्ताओं ने जीत की खुशी मनायी. लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. जुलूस में जमकर आतिशबाजी भी की गयी तथा कार्यकर्ताओं ने अबीर-गुलाल उड़ाकर अपनी खुशी का इजहार किया. खुटिया में निकाले गये जुलूस का नेतृत्व कर रहे पूर्व मुखिया लक्ष्मण यादव, इसराइल खान, इकबाल खान, इस्लाम खान, इकराम खान व मोती शाह ने कहा कि यह जीत जनता की जीत है. इस बार जनता ने अनंत प्रताप देव को अपना मत देकर विजयी बनाया है. अब भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी मूलभूत समस्याओं का समाधान होगा. लोगों ने श्री देव को मंत्री बनाने की मांग की. उन्होंने कहा कि जब यह मंत्री बनेंगे, तो निश्चित रूप से क्षेत्र का तेजी से विकास होगा और भवनाथपुर में पावर प्लांट का निर्माण भी होगा. इधर खाला पंचायत में भी कार्यकर्ताओं द्वारा जुलूस निकाला गया. जुलूस का नेतृत्व जाबिर अंसारी, अकलाख अंसारी, सरफराज अंसारी, कुदुस संसारी, उपेंद्र जायसवाल व राम भरोसा राम कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version