तालाब निर्माण में दी गयी जमीन ग्रामीणों ने वापस मांगी
तालाब निर्माण में दी गयी जमीन ग्रामीणों ने वापस मांगी
खरौंधी पंचायत के बजरमारवा टोला में हो रहे तालाब निर्माण में स्थानीय रैयतों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी खरौंधी को आवेदन देकर अपना तालाब निर्माण में जा रही अपने जमीन मुक्त कराने की मांग की है. रैयतों ने बताया कि वे लोग मिलकर तालाब निर्माण के लिए अपनी जमीन दी थी. लेकिन कई लोगों ने अपना जमीन वापस लेते हुए उस पर फिर से कब्जा कर लिया है. अब सिर्फ उन लोगों की जमीन पर तालाब निर्माण कराया जा रहा है. तालाब के लिए जमीन देने के बाद उन लोगों के पास अपना घर बनाने के लिए भी जमीन नहीं बची है. इसलिए वे लोग अब अपनी जमीन वापस पाना चाहते हैं. सभी रैयतों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी खरौंधी को आवेदन देकर तालाब निर्माण कार्य रोकते हुए उनकी जमीन मुक्त कराने की मांग की है.
इन्होंने की मांग : जमीन मुक्त करने की मांग करनेवालों में आनंद देव गुप्ता, सुखदेव गुप्ता, देवबंस गुप्ता, समसुद्दीन अंसारी, हनीफ अंसारी, सिकंदर गुप्ता, निजामुद्दीन अंसारी, हकीमुद्दीन अंसारी, राजेंद्र साह,सुरेंद्र साह, चंद्र मदन साह, देव साह, सुदामा साह, सतेंद्र कुमार व सुमेर साह शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है