कनहर नदी से बालू ढो रहे कई ट्रैक्टर ग्रामीणों ने पकड़े

कनहर नदी से बालू ढो रहे कई ट्रैक्टर ग्रामीणों ने पकड़े

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 8:25 PM

गढ़वा जिले के भंडरिया थाना क्षेत्र के बघवार स्थित कनहर नदी से अवैध बालू की ढुलाई में लगे दर्जनों ट्रैक्टरों को ग्रामीणों ने रोक दिया. रात भर ट्रैक्टरों को रोककर रखने के बाद इस मामले में कार्रवाई की उम्मीद खत्म होता देख भोर में इन ट्रैक्टरों को ग्रामीणों ने छोड़ दिया. इस दौरान अवैध बालू की ढुलाई से आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रैक्टर मालिकों को इस क्षेत्र से बालू नही ले जाने की हिदायत दी. जानकारी के अनुसार पहले की तरह बीती रात भी बघवार के कनहर नदी से बालू की अवैध ढुलाई हो रही थी. इसी दौरान कनहर नदी से बालू के उठाव में लगे दर्जनों ट्रैक्टरों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. वहीं सभी ट्रैक्टरों को प्रशासन से जब्त कराने की बात कही. 20 सूत्री अध्यक्ष राजू नायक सहित ग्रामीण अयोध्या गुप्ता, दयाशंकर गुप्ता, प्रदीप भुईया, सुरेंद्र भुईयां, प्रेमदास, रामदास भुईयां, रमेश घासी, अरविंद पासवान, तिवारी भुईयां व अजय गुप्ता सहित अन्य लोगों ने बताया कि तेज गति से ट्रैक्चर चलने के कारण रात भर पूरे गांव के लोग सो नही पाते हैं. ग्रामीण बताते हैं कि इन ट्रैक्टरों की आवाजाही से हेलीकॉप्टर जैसी आवाज निकलने के कारण वे परेशान रहते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि भंडरिया अंचल के अधीन बड़गड़ में अवैध बालू के उत्खनन व परिवहन का मामला सामने आने के बाद अधिकारियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अवैध बालू जब्त किया था. वहीं प्राथमिकी भी दर्ज हुई. लेकिन इसी भंडरिया अंचल के अधीन बघवार के कनहर नदी से रात भर बालू की ढुलाई होती है.

टास्क फोर्स की बैठक होती है, कार्रवाई नहीं : उल्लेखनीय है कि नदियों से बालू के अवैध खनन व परिवहन के मामलों पर कार्रवाई को लेकर जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स का गठन किया गया है. इस मामले में गढ़वा डीसी की ओर से प्रत्येक माह जिला स्तरीय टॉस्क फोर्स की बैठक भी होती है. बैठक में अवैध खनन, परिवहन और बालू के अवैध भंडारण पर कार्रवाई की बात होती है. लेकिन इसका क्रियान्वयन धरातल पर होता नहीं दिख रहा है.

शाम होते ही नदी में लगता है ट्रैक्टरों का जमावड़ा

जानकारी के अनुसार भंडरिया के बघवार स्थित इस कनहर नदी से बालू के अवैध उत्खनन के लिए शाम होते ही दोनों नदियों में ट्रैक्टरों का जमावड़ा लगता है. दर्जनों ट्रैक्टर रात भर सपही नदी से बालू का अवैध उत्खनन कर भंडरिया क्षेत्र के अलावा रमकंडा पहुंचता है. ग्रामीण बताते हैं कि अवैध बालू लदी इन गाड़ियों की सुरक्षा के लिए जगह-जगह ट्रैक्टर मालिकों के गुप्तचर रहते हैं. ताकि छापेमारी टीम से ट्रैक्टरों को बचाया जा सके.

अवैध बालू के मामले से परेशान हैं: डीएमओ

इस संबंध में पूछे जाने पर जिला खनन पदाधिकारी नंददेव बैठा ने कहा कि बालू को छोड़कर दूसरा कोई न्यूज नही है? इन दिनों अवैध बालू के मामलों से हम परेशान हैं. हालांकि अवैध बालू पर कार्रवाई हो रही है. पर रात में भंडरिया में कार्रवाई करना संभव नही है. वहां के थाना प्रभारी को बोलकर कार्रवाई कराते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version