केतार-खरौंधी रोड पर आ रहे कंटेनर से दासीपुर में दो सगे भाई विरेन्द्र बैठा व अवधेश बैठा को चोट लग गयी. इससे आक्रोशित लोगों ने कंटेनर का भवनाथपुर तक पीछा कर उसपर पत्थर बरसाये. इससे यूपी निवासी चालक भगवान राजभर को चोट लगी. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद ग्रामीण मौके से भागे. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम खरौंधी की तरफ से कंटेनर आ रहा था. दासीपुर के पास विरेन्द्र बैठा की दुकान है. वहां उसका सगा भाई अवधेश बैठा भी था. इसी दौरान कंटेनर के हल्के स्पर्श से विरेन्द्र बैठा को चोट लग गयी. फिर ग्रामीणों ने कंटेनर को रोकना की कोशिश की, लेकिन वह भागने लगा. तब पांच-छह मोटरसाइकिल पर सवार होकर आठ-दस लोग कंटेनर का पीछा करने लगे. लेकिन चालक गाड़ी भगाने लगा. इधर भगवान घाट से लोग कंटेनर पर लगातार पत्थर बरसाने लगे. इससे चालक को चोट लगी. चालक कंटेनर भगाते हुए भवनाथपुर कर्पूरी चौक पर लाया. वहां चालक व उपचालक लोगों का आक्रोश देखकर भाग खड़े हुए. इसी बीच सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची तथा ग्रामीणों को खदेड़ा. इसी क्रम में एक दो ग्रामीण को पिटाई भी करनी पड़ी. कर्पूरी चौक के पास खड़ी गाड़ी से कुछ लोग चाबी लेकर भाग गये.
कंटेनर में मूंग लगा था : प्रभारी थाना प्रभारी निरंजन शर्मा ने बताया कि कंटेनर से हल्का टच हुआ था. ग्रामीणों ने पिछा कर गाड़ी पर पत्थर बरसाये, जिससे चालक को चोट लगी. ग्रामीणों के भय से चालक उपचालक भाग खड़े हुए हैं. रविवार को सुबह एसडीपीओ के निर्देश पर कंटेनर में पीडीएस के चावल होने के सूचना पर जांच पड़ताल की गयी. कंटेनर की चाबी पुलिस की दबिश के बाद ग्रामीणों ने भेज दिया. पुलिस ने शिवपूजन फ्यूल्स के पास ले जाकर कंटेनर की जांच की. प्रभारी थाना प्रभारी निरंजन शर्मा ने बताया कि कंटेनर में मूंग भरा हुआ था, जो खरौंधी के चौरिया से लोड किया गया था. कंटेनर हरियाणा का था. लेकिन श्री वंशीधर नगर के ट्रांसपोर्टर अशोक सेठ इसकी देखरेख करते हैं. जांच पड़ताल के बाद कंटेनर को लिखित ले कर छोड़ दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है