ग्रामीणों ने की मेराल-नेनुआ मोड़ पर अंडरपास बनाने की मांग
ग्रामीणों ने की मेराल-नेनुआ मोड़ पर अंडरपास बनाने की मांग
पलामू सांसद विष्णु दयाल राम का रविवार को मेराल के नेनुआ मोड़ पर अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें एनएचएआइ सुरक्षा सलाहकार समिति के सदस्य रविंद्र तिवारी एवं पूर्व विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. मौके पर ग्रामीणों ने मांग की कि एनएच-75 में निर्माणाधीन फलाई ओवर एवं अप्रोच के कारण उत्तर व दक्षिण की तरफ आने-जाने में ग्रामीणों को काफी परेशानी होगी. उन्हें एनएच-75 को क्रॉस कर जाना पड़ेगा. ग्रामीणों ने कहा कि कई ऐसे ग्रामीण हैं, जिनके खेत एनएच-75 के दोनो हिस्सों मे हैं. ऐसी स्थिति में उन्हें खेतीबारी के काम के लिए मवेशियों के साथ इस पार से उस पार हमेशा आना जाना पड़ेगा. इसलिए यहां अंडरपास बनाने की जरूरत है. ग्रामीणों की मांग का समर्थन करते हुए पूर्व विधायक ने भी सांसद से इस पर ध्यान देने की मांग की. इधर ग्रामीणों की इस मांग पर सांसद के साथ पहुंचे एनएच-75 के कई अधिकारियों ने भी स्थल का निरीक्षण किया और हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया. सांसद बीडी राम ने कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार चरम पर है. भ्रष्टाचार बढ़ने से विकास रुक जाता है. आनेवाले चुनाव में झामुमो-कांग्रेस की सरकार पूरी तरह से सत्ता से बाहर हो जायेगी.
मंत्री पर दबाव बनाने की जरूरत : मौके पर एनएचएआइ सुरक्षा सलाहकार समिति के सदस्य रविंद्र तिवारी ने कहा कि यहां के मंत्री को भूमि अधिग्रहण के मुआवजे को लेकर एडिशनल कलक्टर की पदस्थापना करनी चाहिए. इससे मुआवजा राशि का भुगतान आसानी से हो सकेगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए आम लाेगों को मंत्री पर दबाव बनाने की जरूरत है.पूर्व विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि वर्तमान विधायक सह मंत्री केंद्र सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना व बाइपास सड़क आदि को अपना कार्य बता रहे हैं. आनेवाले चुनाव में जनता इसका माकूल जवाब देगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है