ग्रामीणों को चुआंड़ी का पानी पीने की मजबूरी
ग्रामीणों को चुआंड़ी का पानी पीने की मजबूरी
सगमा प्रखंड के दुबरवा टोला के लोगों को शुद्ध पानी नही मिल रहा है. इस टोला में 15 से 20 घर भुइंया समाज के लोगों के हैं. ये लोग टोला से कुछ दूरी पर चुआंड़ी में जमा गंदा पानी पीने को विवश हैं. यही नहीं टोला के लोग इसी चुआंड़ी के पानी का उपयोग पशुओं को पिलाने, कपड़ा धोने और नहाने के लिए भी करते हैं. टोला में 25 बर्ष पहले दो चापानल लगाया गया था, लेकिन कुछ ही वर्षों में दोनो चापानल खराब हो गऐ. मजबूरन टोला के लोग टोले से 200 मीटर दूर वन क्षेत्र में बने चुआंड़ी का पानी पी रहे हैं. यहां रह रही सकुंती देवी, राकेश भुइया, दुर्गा कुमारी, अजोरिया भुइया, फुलवा देवी, दुलारी देवी, सोनम देवी व सोनामति देवी ने बताया जनप्रतिनिधि पानी की समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन देकर चले जाते हैं. कई बार प्रखंड कार्यालय जाकर भी पानी की समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. पंचायत के मुखिया से भी चापानल लगवाने की बात कही गयी, लेकिन इस पर भी कार्रवाई नहीं हुई. मजबूरन उन्हे चुआड़ी का गंदा पानी पीना पड़ रहा है. इधर पंचायत के मुखिया तेज भुइंया ने बताया कि जल्द ही इस टोला में चपानल लगवाकर पानी का संकट दूर किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है