पुल निर्माण में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने जताया विरोध
पुल निर्माण में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने जताया विरोध
डंडई. डंडई प्रखंड के लवाही गांव स्थित झुमकी चुईयां नदी पर 73 लाख रुपए की लागत से बन रहे पुल में भारी अनियमित का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने मंगलवार को विरोध जताया. ग्रामीण डोमेन बैठा, रानु कुमार रजक, गोपाल बैठा, रामप्यारी बैठा व कुलदीप बैठा सहित अन्य ने बताया कि पुल निर्माण की दीवार ढलाई में अनियमितता का आरोप लगाया है. इसमें इंजीनियर के स्थान पर गांव के ही मजदूर उक्त कार्य करा रहे हैं. कम मात्रा में सीमेंट देने से दीवार से बालू झड़ रहा है. वहीं दीवार भी झुक गया है. बताया गया कि पुल निर्माण में 8, 10 और 12 एमएम का छड़ (सरिया) लगाया गया है. ग्रामीणों ने बताया कि दक्षिण दिशा की दीवार की नीव मात्र चार फीट खोदी गयी थी. यह पुल को कमजोर कर रहा है. वरीय पदाधिकारियो से जांच कराने की मांग की गयी है. पुल निर्माण को लेकर प्रमुख प्रतिनिधि घुरविगन बैठा ने कहा कि ग्रामीणों से शिकायत मिली पर उन्होंने भी स्थल का निरीक्षण किया है. इस मामले में संबंधित विभाग को चिट्ठी भेजकर जांच करायी जायेगी. कार्य करा रहें मुंशी सुनील कुमार रजक ने कहा कि कनीय व सहायक अभियंता सहित संवेदक भी 10-15 दिन में एक बार आते हैं और कार्य बता कर चले जाते हैं. जांच की जायेगी : जेइ इधर इस मामले में कनीय अभियंता महेंद्र मुर्मू ने कहा कि ढलाई के कार्य में नौ तगाड़ी गिट्टी, छह तगाड़ी बालू तथा एक बोरी सीमेंट के मसाला का इस्तेमाल करना गलत है. वही सरिया 12 और 16 एमएम का इस्तेमाल करना है. यदि पुल निर्माण में अनियमितता बरती गयी है, तो इसकी जांच की जायेगी. वहीं लंबे समय तक गायब रहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें तीन-चार जगह का प्रभार मिला हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है