30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू उठाव को लेकर ग्रामीणों का विरोध

बालू उठाव को लेकर ग्रामीणों का विरोध

कांडी प्रखंड क्षेत्र के हरिहरपुर गांव के पास सोन नदी से बालू उठाव के लिए घाट का आम सहमति पत्र बनाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा ग्राम सभा का आयोजन किया गया. सरकारी निर्देशानुसार यह बैठक पंचायत के मुखिया अनुज कुमार सिंह व पंचायत सचिव मुकेश कुमार ने की. इसमें हरिहरपुर के ग्रामीणों ने बालू घाट के पंजीकरण को लेकर सरकारी नियमावली की मांग की. इस पर पंचायत सचिव मुकेश ने बताया कि हरिहरपुर बालू घाट में गांव के खाता नंबर एक में 150 एकड़ जमीन हरिहरपुर के ग्रामीणों की रैयती में है. इस पर ग्रामीणों ने कहा कि वर्षों से सोन नदी में बाढ़ आने की वजह से तट का कटाव हो गया है साथ ही रैयती जमीन पर बालू भर गया है. इसके मद्देनजर सरकारी स्तर पर बालू का उठाव प्रारंभ किया जा रहा है. ग्रामीणों ने बैठक में निर्धारित मुआवजे से संबंधित बात करने पर सरकारी कर्मचारी स्पष्ट जवाब नहीं दे सका. इस पर ग्रामीणों द्वारा बैठक में विरोध किया गया. ग्रामीणों ने कहा कि उनकी जमीन बालू से भर गयी है. इसको लेकर सरकार कभी भी गंभीर नहीं है. इस पर नियुक्तकर्मी बैठक स्थल से अधूरी जानकारी दे कर मनमाने तरीके से चले गये. जबकि ग्रामीणों का कहना था कि सोन नदी के किनारे तटबंध नही होने कि वजह से कई ग्रामीण भूमिहीन हो गये हैं तथा एक दिन इस गांव के सभी लोग विस्थापित हो जायेंगे.

उपस्थित लोग : मौके पर ग्रामीण बसंत सिंह, उपेन्द्र सिंह, बबलू सिंह, राजकुमार सिंह, बिमल सिंह बीडीसी प्रतिनिधि डबल सिंह, श्याम बिहारी पासवान, धुरबीछन रजवार, संजीत सिंह, सीता राम, मिथलेश राम व मुनीप बैठा ने विरोध जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें