योजना के नाम पर फर्जीवाड़ा से बचें ग्रामीण : बीडीओ
योजना के नाम पर फर्जीवाड़ा से बचें ग्रामीण : बीडीओ
सगमा प्रखंड के बीडीओ सत्यम कुमार ने मुख्यमंत्री बहन बेटी मई कुई स्वावलंबी प्रोत्साहन योजना के नाम पर फर्जीवाड़ा से बचने की अपील प्रखंड वासियों से की है. कहा है कि सरकार ने महिलाओं को सशक्त व स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से उक्त योजना के तहत एक हजार रुपये प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि दी जानी है. इसके लिए सरकार से गाइडलाइन जारी होगी. अभी किसी तरह का फार्म नहीं भरा जा रहा है. जानकारी मिल रही है कि कुछ लोग इस तरह के फर्जी फार्म भरवाने में लगे हैं. ऐसे लोगो पर अविलंब प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा है कि जब उपायुक्त कार्यालय से निर्देश मिलेगा, तब गांव से लेकर पंचायत स्तर पर लोगो को जागरूक कर इसका लाभ दिलाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है