नल-जल योजना में अनियमितता को लेकर पिपरी पंचायत के ग्रामीणों ने पीएचइडी विभाग के खिलाफ जनआक्रोश रैली निकाली. ग्रामीणों ने संवेदक पर अनियमितता का आरोप लगाया है. आक्रोश रैली दरवाहा प्राथमिक विद्यालय से पिपरी वीर कुंवर स्थल तक निकाली गयी. इस दौरान ग्रामीणों ने ठेकेदार एवं विभाग के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की तथा निर्माण कार्य बंद करा दिया. ग्रामीणों ने संवेदक काम बंद करो, पीएचडी विभाग भ्रष्ट है. जब तक क्वालिटी नही, तब तक काम नही जैसे नारे लगाये. विरोध में झामुमो अनुमंडल उपाध्यक्ष ग्यासुदीन अंसारी, माणिक सिंह, शंभूराम चन्द्रवंशी, राजकुमार भुइयां, बीके चंदेल, रूपेश चन्द्रवंशी, सुनील चन्द्रवंशी, छठनी देवी, मधु देवी, ममता देवी, नेहा देवी, सुरजी कुंवर, फुलेशरी देवी, सुमित्री देवी, कल्पतिया देवी, अवधेश भुइयां, सीताराम चन्द्रवंशी, राजेन्द्र यादव, इनराज अंसारी, टहल अंसारी, हेमज अंसारी, नंदू यादव व शिव कुमार यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार एवं पदाधिकारी की मिलीभगत से योजना में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है. इधर अभी तक नल से एक बूंद भी पानी नहीं निकला है. ग्रामीणों ने बताया कि दो सौ फीट की जगह 60 फिट बोरिंग कराकर मोटर लगवा दिया गया है. बोरिंग में पानी भी नही निकला है और सोलर जलमीनार का निर्माण कर दिया गया है. कई जगह पाइप लीकेज की समस्या है. ग्रामीणों ने बताया कि दरवाहा गांव के लगभग 100 घरों में नल लगवा दिया गया है. विभाग के जेई एवं एसडीओ से कई बार शिकायत की गयी. लेकिन ठेकेदार पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. ग्रामीणों के अनुसार शिकायत के बाद भी कोई अधिकारी स्थल पर जांच करने नही आते है. इस कारण ठेकेदार नल-जल योजना में मनमानी कर रहा है. काम मापदंड के अनुसार : इस संबंध में पीएचडी विभाग के एसडीओ राजेश कुमार ने कहा कि मापदंड के अनुसार ही कार्य किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है