चार किमी पैदल चले ग्रामीण, पर राशन नहीं मिला

चार किमी पैदल चले ग्रामीण, पर राशन नहीं मिला

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 9:35 PM

केतार प्रखंड क्षेत्र के आदिवासी बहुल परती गांव के सैकड़ो राशन कार्डधारियों को अगस्त माह का राशन नहीं मिला है. इसके कारण गरीब परिवारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहां सोमवार को सैकड़ो कार्डधारी परती गांव से चलकर चार किलोमीटर दूर अमवाडीह गांव स्थित सोमनाथ विश्वकर्मा डीलर के पास राशन लेने पहुंचे. यहां डीलर ने उन्हें यह कहते हुए कि उनका राशन अभी नहीं प्राप्त हुआ है, सभी कार्ड धारियों को बैरंग वापस लौटा दिया. इससे आक्रोशित होकर लाभुक समुंद्री देवी, नेपरी देवी, फुलेश्वरी देवी, अनिता देवी, राजवंती देवी, शारदा देवी, ज्ञांति देवी, प्रमोद कुमार साह, गौतम कुमार सिंह, राजेंद्र सिंह, विनोद बैठा, दुखन सिंह, दयानंद चेरो व भूखन उरांव ने बताया कि वे सभी लगभग 300 कार्डधारी पूर्व में परती गांव में लालमुनी चेरो डीलर के पास से राशन का उठाव करते थे. लेकिन उनके निलंबित हो जाने के बाद उन सबको परती गांव के ही डीलर चंद्रदेव बैठासे राशन मिलता था. लेकिन इस बार खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा बताया गया कि अगस्त माह का राशन यहां न आकर अमवाडीह गांव के सोमनाथ विश्वकर्मा डीलर के यहां गया है. इसके बाद पिछले 10 दिनों से वे लोग लगातार राशन लेने आ रहे हैं. लेकिन डीलर राशन नहीं दे रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version