जिले के मेराल थाना क्षेत्र के ओखरगाड़ा गांव में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में दोनों पक्षों की महिलाओं सहित 11 लोग घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष के सत्येंद्र चंद्रवंशी, उसकी पत्नी रेणु देवी, उसका पुत्र अभिषेक कुमार, छोटू कुमार तथा दूसरे पक्ष के योगेंद्र कुमार चंद्रवंशी, उसकी पत्नी सरिता देवी, उसका पुत्र अभिमन्यु कुमार, उसकी पुत्री नीतू कुमारी, प्रियांशु कुमारी, अंशु कुमारी एवं उसकी मां पार्वती कुंवर शामिल हैं. इन सबको गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना के संबंध में एक पक्ष के आशीष कुमार ने बताया कि उन लोगों के साथ उसके चाचा योगेंद्र कुमार चंद्रवंशी हमेशा छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद करते रहते हैं. इसी क्रम में वह उसके घर में घुसकर उसके भाई के साथ मारपीट कर रहे थे. यह देखकर उसके मां एवं पिताजी बीच-बचाव करने गये, तो योगेंद्र व उनकी पत्नी सरिता देवी ने अपने पुत्र अभिमन्यु कुमार के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया. इसके बाद गाड़ी का शीशा भी तोड़ दिया. इधर दूसरे पक्ष के योगेंद्र कुमार चंद्रवंशी के अनुसार उसका भाई सत्येंद्र कुमार चंद्रवंशी को घर में श्राद्ध कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपना चौकी दिया था. रविवार की शाम चौकी लाने के लिए इनके बेटा अभिमन्यु कुमार तथा बेटी जीवन ज्योति गये थे. इसी क्रम में सत्येंद्र कुमार चंद्रवंशी व उनके पुत्र आशीष कुमार ने मिलकर उन लोगों के साथ मारपीट की. घटना की जानकारी मिलने के बाद अपने बच्चों को बीच-बचाव करने गये, तो उक्त लोगों ने उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है