दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, एक की मौत, तीन घायल
दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, एक की मौत, तीन घायल
गढ़वा. शहर के मझिआंव रोड ऊंचरी बाजार समिति गेट के पास शनिवार की दोपहर दो गुटों के बीच भूमि विवाद को लेकर हिंसक झड़प हो गयी. मामला गढ़वा शहर के सुखबाना मॉल के पास स्थित 23 डिसमिल जमीन का है, जिसकी कीमत लगभग 46 से 50 लाख रुपये बतायी जा रही है. इस झड़प में एक पक्ष के एक व्यक्ति की मौत हो गयी व एक घायल हो गया. वहीं दूसरे पक्ष के भी दो लोग घायल हुए हैं. मृतक गढ़वा शहर के इंदिरा गांधी रोड निवासी कारामात रंगसाज का पुत्र छोटू रंगसाज (40 वर्ष) बताया गया है. वही घायलों में एक पक्ष के साईं मोहल्ला निवासी जलालुद्दीन खान का पुत्र इशाद खां एवं दूसरे गुट के सुखबाना गांव निवासी मोहम्मद जान अंसारी का पुत्र प्यारे हसन अंसारी उर्फ झबरा व इम्तेयाज अंसारी का पुत्र कौशर अंसारी शामिल हैं. घटना के बाद सभी घायलों को गढ़वा सदर अस्पताल में भर्ती किया गया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद प्यारे हसन अंसारी व कौशर अंसारी की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया है. शहर में दिन दहाड़े हुई इस घटना से स्थानीय लोगों में काफी दहशत देखा गया. बताया गया कि दो गुटों के बीच कुछ दिन पूर्व से सुखबाना गांव में एक जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी बात को लेकर बाजार समिति स्थित कर्बला के पास मृतक छोटू रंगसाज अपने एक साथी के साथ किसी काम से गया था. इसी दौरान दूसरा गुट वहां पहुंच गया और दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गयी. इस घटना में एक गुट के छोटू रंगसाज के सिर में रॉड से गंभीर चोट लगने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि उसके साथ रहा इशाद अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गया. देखते ही मृत घोषित कर दिया : घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर सभी को गढ़वा सदर अस्पताल लाया. यहां चिकित्सकों ने देखते ही छोटू रंगसाज को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गये. पुलिस ने छोटू रंगसाज के शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया. अंत्यपरीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. पोस्टमार्टम करने वाली मेडिकल टीम में डॉ अमित कुमार, डॉ जिया उल हक एवं डॉ पीयूष प्रमोद शामिल थे. एकजुट होकर 10-12 लोगों ने की हत्या मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि सुखबाना गांव की एक भूमि के सभी कागजात छोटू रंगसाज के पास थे. लेकिन दूसरे गुट के लोग उस भूमि को अपना बताते थे. दोपहर में दूसरे गुट के 10-12 लोगों ने एकजुट होकर छोटू पर लोहे के रॉड से हमला कर दिया. जब तक स्थानीय लोग बीच-बचाव करते, तब तक मृतक को लोहे के रॉड से मारकर उसकी हत्या कर दी गयी. इधर घटना की सूचना मिलने पर काफी संख्या में लोग सदर अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी लेने का प्रयास कर रहे थे. पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने भी सदर अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली. इधर पुलिस मामले की छानबीन में लगी है. मृतक के आपराधिक इतिहास की भी जांच : थाना प्रभारी घटना के संबंध में घायल इशाद खान ने प्यारे हसन अंसारी एवं कौशल अंसारी सहित 10-12 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या एवं मारपीट संबंधी प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर थाना प्रभारी वृज कुमार ने बताया कि मृतक के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है