बीडीओ के आश्वासन पर वोट बहिष्कार का निर्णय वापस

बीडीओ के आश्वासन पर वोट बहिष्कार का निर्णय वापस

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 9:45 PM

सड़क निर्माण नहीं होने का विरोध, वोट बहिष्कार का नारा दिया – शीर्षक से बुधवार को प्रभात खबर में खबर छपने के बाद धुरकी बीडीओ जुल्फिकार अंसारी ने इसपर संज्ञान लिया. बीडीओ ने रक्सी पश्चिम के ग्रामीण जो सड़क नहीं बनने से नाराज थे तथा जिन्होंने नोटा में वोट देने का फैसला किया था, उनसे बुधवार को गांव में जाकर मुलाकात की. बीडीओ ने उनकी समस्या को गंभीरता से सुनते हुए सड़क बनवाने के दिशा में पहल करने का आश्वासन दिया. ग्रामीणों ने इससे संतुष्ट होकर वोट करने का निर्णय लिया. प्रखंड विकास पदाधिकारी जुल्फिकार अंसारी एवं मुखिया पति सत्यनारायण बैठा से मतदान के बाद सड़क बनवाने का आश्वासन मिलने पर सभी ग्रामीणों ने मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने का फैसला लिया. विदित हो कि स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर प्रदर्शन किया था और रोड नहीं, तो वोट नहीं का नारा लगाते हुए नोटा में बटन दबाने का फैसला किया था. उपस्थित लोग : मौके पर मुन्ना कुमार भारती, पूर्व मुखिया साहेब राम, बीडीसी अशोक राम, पूर्व बीडीसी कृष्णा बैठा, अशोक भुईया व केश्वर विश्वकर्मा सहित अन्य महिला-पुरुष उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version