लोकसभा चुुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर और पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने शनिवार को बड़गड़ प्रखंड की टेहरी पंचायत अंतर्गत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदाताओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने बूढ़ा पहाड़ स्थित सीआरपीएफ कैंप के बाद हेसातू गांव में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में ग्रामीणों को मतदान के लिये जागरूक किया. उन्होंने कहा कि आगामी 13 मई को सभी मतदाता अपने बूथ पर जाकर निर्भीक होकर बिना लोभ-लालच के अपने मताधिकार का प्रयोग करें. पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने कहा कि लोकसभा चुनाव में शांतिपूर्ण मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराने को लेकर गढ़वा पुलिस तथा सीआरपीएफ पुरी मुस्तैदी से लगे हैं. सभी मतदाता भयमुक्त होकर अपने-अपने बूथों पर जाकर वोट कर देश का भविष्य तय करने में अपना योगदान दें. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अजय कुमार मिंज ने किया.
गांव में ही मतदान केंद्र बनाने की मांग : बड़गड़ प्रखंड के टेहरी एवं मदगढ़ी-च पंचायत के विभिन्न गांव से मतदाताओं ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक से गांव में ही मतदान केंद्र बनाने की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व में यह क्षेत्र पूरी तरह नक्सलियों का प्रभाव क्षेत्र हुआ करता था. इस कारण गांव में मतदान केंद्र नहीं बनाया गया था. उन लोगों को लंबी दूरी तय कर मतदान केंद्र जाना पड़ता है. लेकिन वर्तमान में यह क्षेत्र नक्सलियों के प्रभाव से मुक्त हो चुका है. इस स्थिति में गांव में ही अगर मतदान केंद्र स्थापित कर दिया जाता, तो गांव के बुजुर्ग, दिव्यांग सहित अन्य मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया में शामिल होने में सहूलियत होती. ग्रामीणों ने कहा कि गांव में मतदान केंद्र नहीं होने से बहुत सारे मतदाता अपने मताधिकार के प्रयोग से वंचित रह जाते हैं.