24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता का हक लूटने वालों को नहीं, काम करने वाले को वोट दें : मंत्री

जनता का हक लूटने वालों को नहीं, काम करने वाले को वोट दें : मंत्री

गढ़वा विधायक सह झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के डंडा प्रखंड के विभिन्न गावों में जनसंवाद का आयोजन कर लोगों की समस्याएं सुनी. इस दौरान कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट निष्पादन भी किया. साथ ही शेष समस्याओं का निदान यथाशीघ्र करने की बात कही. मंत्री ने ग्राम डंडा के गढ़ौता टोला में दुर्गा मंडप के समीप, ग्राम कजरमा में देवी धाम के समीप तथा कोरटा बाजार में दुर्गा मंडप के समीप जनसंवाद आयोजित किया. इस कार्यक्रम के दौरान थरिया आदि गावों के कई लोग विभिन्न राजनीतिक दलों को छोड़ झामुमो में शामिल हुए. मंत्री श्री ठाकुर ने सभी को माला व पार्टी का पट्टा पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर पार्टी में शामिल कराया. साथ ही कोरटा गांव में बहादुर चौधरी के शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर हर संभव सहयोग करने की बात कही.

जो काम करे, उसे ही वोट दें : मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि गढ़वा की जनता ने किसी को 17 साल, किसी को 10 साल सेवा करने का मौका दिया. लोग झूठ बोलकर लगातार जीतते रहे. लेकिन किसी ने जनता का कोई कार्य नहीं किया. ये लोग कभी न तो क्षेत्र में विकास कर सकते हैं न ही जनता को अधिकार दिला सकते हैं. ऐसे लोगों को वोट नहीं दें, बल्कि जो व्यक्ति हमेशा आपके बीच रहकर जनता की सेवा कर रहा है, उसे ही वोट दें.

उपस्थित लोग : मौके पर मुख्य रूप से जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष नितेश सिंह, झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता धीरज दुबे, जिलाध्यक्ष तनवीर आलम, सचिव मनोज ठाकुर, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष छोटू सिंह खरवार, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रेखा चौबे, विधायक प्रतिनिधि ओमप्रकाश गुप्ता, नवीन तिवारी, दिलीप गुप्ता व अंकित पांडेय सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें