21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदाता पहचान पत्र नहीं बना, 23 वर्षों से दिव्यांग ने नहीं किया मतदान

मतदाता पहचान पत्र नहीं बना, 23 वर्षों से दिव्यांग ने नहीं किया मतदान

लोकसभा चुनाव नजदीक है. प्रशासन के द्वारा कोई भी मतदाता छूटे नहीं इसको लेकर पिछले कई महीने से प्रचार- प्रसार एवं बूथ भ्रमण किया जा रहा है. इधर प्रखंड क्षेत्र के ताली ग्राम निवासी छोटन साह (40 वर्ष), पिता स्वर्गीय तेजू साह का मतदाता पहचान पत्र नहीं बन पाया है. यहां गुरुवार की शाम प्रखंड कार्यालय में छोटन साह का मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए पहुंची उसकी बहन सुनैना देवी ने बताया कि मतदाता पहचान पत्र नहीं बनने के कारण, मध्य विद्यालय ताली स्थित बूथ संख्या 84 के नजदीक घर रहने के बावजूद उसका दिव्यांग भाई गत 23 वर्षों से मतदान नहीं कर पा रहा है. इस बार के लोकसभा चुनाव में उसका भाई मतदान कर सके, इसे लेकर वह पिछले कई महीनों से मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए भटक रही है. सुनैना देवी ने बताया कि बीएलओ के द्वारा बार-बार जन्म प्रमाण पत्र मांगा जाता है. इसे लेकर वह पिछले कई महीनो से भाग दौड़ कर ताली गांव का जन्म प्रमाण पत्र बनवायी है. वहीं आधार कार्ड के लिए नामांकन की प्रविष्टि करायी है. जिसे लेकर वह प्रखंड कार्यालय पहुंची है. परंतु यहां भी उसका मतदाता पहचान पत्र नहीं बन रहा है. प्रखंड कर्मियों के द्वारा दो प्रमाण मांगा जा रहा है. जबकि ताली गांव की बीएलओ सोनी देवी ने कहा कि यह पूर्व में मुकुंदपुर पंचायत में रहते थे. प्रमाण पत्र नहीं होने के कारण इनका मतदाता पहचान पत्र नहीं बन सका है. इधर मुकुंदपुर पंचायत की बीएलओ रानी देवी ने बताया कि वे ताली गांव में रहते थे और कोई प्रमाण पत्र नहीं था. इस कारण मतदाता पहचान पत्र नहीं बन सकता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें