10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिलचिलाती धूप में मतदाताओं ने किया मतदान

चिलचिलाती धूप में मतदाताओं ने किया मतदान

पलामू लोकसभा क्षेत्र के भवनाथपुर विधान सभा क्षेत्र में सुबह 7:00 से शाम 5:00 बजे तक मतदान हुआ. इसी बीच नगर ऊंटारी प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय, जंगीपुर में बनाये गये मतदान केंद्र संख्या 242, 243 और 244 में काफी भीड़ हो गयी. मतदाता सुबह 7:00 से चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी के बीच लाइन में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. वृद्ध व दिव्यांग मतदाताओं के लिए ह्वीलचेयर तथा ऑटो की व्यवस्था की गयी थी. जंगीपुर मतदान केंद्र पर धूप से बचाव के लिए टेंट की व्यवस्था नहीं रहने के कारण मतदाताओं को तेज धूप में खड़े रहकर अपना मताधिकार का प्रयोग करना पड़ा. भीषण गर्मी के कारण मतदाता काफी परेशान दिखे. महिला एवं बुजुर्ग मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने में काफी परेशानी हो रही थी. इसे लेकर मतदाताओं में नाराजगी दिखी. हालांकि सुरक्षा कर्मी धूप में ही खड़े रह कर मतदाताओं को मतदान करने में सहयोग कर रही थे. मतदान संख्या-237 पर पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने मतदान किया. उधर नगर ऊंटरी प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या-219 पर बरडीहा निवासी सदिक अंसारी मतदान करने से वंचित रह गये. उनका नाम वोटर लिस्ट में नहीं था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें