23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान कर काफी खुश दिख रहे थे बूढ़ा पहाड़ के मतदाता

मतदान कर काफी खुश दिख रहे थे बूढ़ा पहाड़ के मतदाता

बड़गड़. नक्सल प्रभावित बूढ़ा पहाड़ के इलाके के करीब 50 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. दरअसल मदगड़ी च स्थित स्तरोन्नत उच्च विद्यालय क्लस्टर सेंटर के मतदान केंद्र को रिलोकेट करने के कारण दूरी अधिक हो जाने से यहां मतदान कम हुआ. डालटनगंज-भंडरिया विधानसभा क्षेत्र के इन मतदाताओं का मतदान केंद्र से अधिक दूरी की वजह से और पर्याप्त वाहनों की व्यवस्था न होने से मतदाता समय पर बूथ नहीं पहुंच सके. वैसे पूरे बड़गड़ प्रखंड में औसत मतदान उत्साहजनक हुआ है. यहां के सभी 22 बूथों को मिलाकर 68.15 प्रतिशत मतदान हुआ है तथा वोट डालने वाले लोग काफी खुश हैं. गौरतलब है कि कुछ साल पूर्व तक बड़गड़ प्रखंड के इलाके में नक्सलियों के वोट बहिष्कार के नारा के कारण खौफ की वजह से ज्यादातर मतदाता वोट देने की हिम्मत नहीं जुटा पाते थे. बाद में पुलिस प्रशासन ने केंद्रीय अर्द्धसैन्य बलों के साथ लगातार अभियान चलाकर नक्सलियों का इलाके से सफाया करने में सफलता पायी. रात भर क्लस्टर केंद्र पर ही रखा गया इवीएम बड़गड़ प्रखंड के सभी 22 बूथ पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने के बाद रात्रि में संबंधित बूथ के क्लस्टर सेंटर पर ही बनाये गये वज्रगृह में इवीएम को सुरक्षित रखा गया. वहीं मतदान कर्मी भी क्लस्टर सेंटर पर ही रुके रहे. मतदान के दूसरे दिन गुरुवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच इवीएम सहित मतदान कर्मियों डाल्टनगंज जीएलए कॉलेज के वज्रगृह के लिए रवाना किया गया. वहीं रिलोकेट मतदान केंद्र के बूथ क्रमांक 420, 421, 425, 426, 423 एवं 424 के मतदान कर्मियों एवं इवीएम को मदगड़ी-च कलक्टर सेंटर से हेलीकॉप्टर के माध्यम से डाल्टनगंज वज्रगृह भेजा गया. थाना प्रभारी ने दी बधाई बड़गड़ थाना अंतर्गत संवेदनशील, अतिसंवेदनशील तथा अन्य सभी बूथों पर स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न होने पर थाना प्रभारी दीपक कुमार मौर्य ने थाना क्षेत्र के सभी मतदाताओं, मतदान कार्य में लगे सभी मतदान कर्मियों एवं सभी राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि सबके सहयोग से ही थाना क्षेत्र के सभी बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें