लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें मतदाता : डीसी
लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें मतदाता : डीसी
विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने को लेकर रविवार की सुबह रन फॉर वोट का आयोजन किया गया. स्वीप कार्यक्रम के तहत पुराने समाहरणालय परिसर गढ़वा से न्यू बस स्टैंड गढ़वा तक रन फॉर वोट का आयोजन किया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय के नेतृत्व में रन फॉर वोट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इसमें जिला स्तरीय पदाधिकारी, पुलिस कर्मी, पुलिस के जवान, स्कूली बच्चे एवं काफी संख्या में जिला वासियों ने भागीदारी की. मतदाता जागरूकता के विभिन्न नारे के साथ दौड़ लगाकर सभी ने मतदाता जागरूकता का संदेश दिया. मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री जमुआर ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले के हर क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के माध्यम से उनका उद्देश्य 13 नवंबर को गढ़वा जिले के विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि 13 नवंबर की सुबह सात बजे से शाम पांच बजे के बीच अपने घरों से बाहर निकल कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें. मौके पर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में जिले के मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें. रन फॉर वोट न्यू बस स्टैंड पहुंचने के बाद स्वीप के नोडल पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा ने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से उनका प्रयास है कि जिले के शत प्रतिशत मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा सके. कार्यक्रम में भाग लेने वालों के प्रति उन्होंने आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम के अंत में सभी को मतदाता प्रतिज्ञा दिलाकर कार्यक्रम का समापन हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है