प्रधानमंत्री की प्रतिष्ठा रखी मतदाताओं ने
गढ़वा विधानसभा सीट से भाजपा की जीत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिष्ठा को बचा लिया.
गढ़वा . गढ़वा विधानसभा सीट से भाजपा की जीत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिष्ठा को बचा लिया. उल्लेखनीय है कि विगत चार नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंंद्र मोदी गढ़वा में आकर चुनावी सभा किये थे. नरेंद्र मोदी गढ़वा जिला में आनेवाले पहले प्रधानमंत्री थे. अपने चुनावी भाषण में भी प्रधानमंत्री ने इस बात को जिक्र किया था कि उन्हें सौभाग्य मिला है कि वे गढ़वा जिला में आनेवाले पहले प्रधानमंत्री हैं. साथ ही उन्होंने गढ़वा वासियों को भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की थी. इसका आम मतदाताओं के साथ प्रबुद्ध मतदाताओं पर काफी असर हुआ था. यद्यपि चुनाव के दौरान इस सीट पर प्रचार के लिये केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री हिमंता विस्वा सरमा जैसे वरिष्ठ भाजपा नेताओं की सभा हुई थी. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यहां की चुनावी जनसभा ने गढ़वा वासियों को काफी प्रभावित किया था. देश के कोई प्रधानमंत्री का पहली बार आकर अपने प्रत्याशी के लिये वोट मांगना यहां के लिये बड़ी बात थी. यद्यपि प्रधानमंत्री ने गढ़वा की जनसभा आसपास के सात विधानसभा सीटों के लिये संयुक्त रूप से की थी. लेकिन गढ़वा के बगल के सीट भवनाथपुर और विश्रामपुर सीट पर इसका कोई असर नहीं रहा. प्रबुद्ध मतदाताओं ने आज के चुनाव परिणाम पर यह प्रतिक्रिया में कहा कि प्रधानमंत्रीजी के गढ़वा में आने की लाज रह गयी. यह बहुत अच्छा रहा. उनका कहना था कि उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को नहीं देखा, बल्कि भाजपा को देखकर मतदान किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है