कांडी प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान 18 को
कांडी प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान 18 को
गढ़वा. कांडी प्रखंड के ब्लॉक प्रमुख सत्येन्द्र पांडेय के विरुद्ध पेश अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा एवं मतदान के लिए 18 जनवरी का दिन निर्धारित किया गया है. इस संबंध में पंचायत समिति के सदस्यों को विहित प्रपत्र में नोटिस जारी किये जा चुके हैं. इस संबंध में सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह पीठासीन पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव पर 15 दिन के अंदर नियमानुसार कार्रवाई करने का प्रावधान है, इसलिए निर्धारित सीमा के अंदर ही चर्चा और मतदान के लिए तिथि निर्धारित की गयी है. उन्होंने बताया कि उक्त चर्चा और मतदान के लिए गढ़वा मुख्यालय स्थित अनुमंडल कार्यालय सभा कक्ष में 18 जनवरी शनिवार को पूर्वाह्न 11:00 बजे मौजूद रहने के लिए पंचायत समिति के सदस्यों को प्रपत्र-ख नियम 3 (VII) के तहत नोटिस के माध्यम से सूचना दे दी गयी है. सांसद व विधायकों को दी गयी सूचना : एसडीओ ने बताया कि उक्त कार्रवाई में उपस्थिति के लिए पलामू लोकसभा क्षेत्र के सांसद वीडी राम, विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेश प्रसाद सिंह व भवनाथपुर के विधायक अनंत प्रताप देव को भी लिखित में सूचित कर दिया गया है. स्थानीय सांसद एवं विधायक अविश्वास प्रस्ताव की बैठक में या तो स्वयं मौजूद रह सकते हैं या वे चाहें तो उक्त कार्रवाई में भाग लेने के लिेतु विशेष रूप से प्राधिकृत करते हुए अपने प्रतिनिधि को भी भेज सकते हैं. हालांकि सांसद और विधायक की ओर से इस बैठक के लिए प्राधिकृत प्रतिनिधि को सदन की संख्या के रूप में तो गिना जायेगा पर उन्हें मतदान का अधिकार नहीं होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है