मझिआंव नगर पंचायत के बूथ संख्या-139 बीरबंधा के लोगों ने अपनी मांगों को लेकर वोट बहिष्कार करने की बात कही थी. सुबह मतदान केंद्र पर मतदान कर्मी तैयार बैठे थे. लेकिन कोई मतदाता वहां नहीं पहुंचा था. विदित हो कि इस बूथ पर 540 मतदाता सूचीबद्ध हैं. दरअसल बीरबंधा के लोग अपने गांव को मझिआंव नगर पंचायत में शामिल किये जाने से आक्रोशित हैं. उनका कहना है कि यहां शत-प्रतिशत लोग कृषक हैं. लेकिन उन्हें मझिआंव नगर पंचायत में शामिल कर लिया गया है. इसका नतीजा है कि उन्हें कृषि से संबंधित कोई लाभ नहीं मिलता है. इसलिए विरोध स्वरूप वे लोग वोट देने के मूड में नहीं हैं. सूचना के बाद मझिआंव अंचलाधिकारी सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी शंभू राम बीरबंधा पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों को समझाया. उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद उनकी मांगों को उपायुक्त के पास भेजा जायेगा और उसपर गंभीरता से विचार किया जायेगा. इसके बाद सभी लोग शांत हुए और वे सीओ श्री राम को अपना आवेदन देकर फिर मतदान के लिए तैयार हुए. इसके बाद 8.57 बजे मतदान शुरू हुआ. उपस्थित लोग : मौके पर जोनल मजिस्ट्रेट विजय कुमार राय, पुलिस निरीक्षक गुलाब सिंह, थाना प्रभारी आकाश कुमार, नगर पंचायत कार्यालय के राकेश श्रीवास्तव, ग्रामीण चित्रांगद पाठक, रुक्मांगद पाठक, संजय पाठक, फुलेस्वर चौधरी, गिरधारी चौधरी, राजेश्वर चौधरी व लालेस्वर चौधरी सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है