रंका प्रखंड के वार्ड सदस्यों ने गढ़वा उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा है. इसमें उन्होंने पंचायत चुनाव संपन्न होने के ढाई साल बाद भी स्थायी समिति नहीं बनाने पर आपत्ति जताते हुए इसके गठन की मांग की है. इसके अलावे 15वें वित्त की राशि पंचायत सचिव व मुखिया द्वारा बिना काम किये निकासी करने की जांच करने, पंचायत भवन खुलने और बंद होने का समय निर्धारित करने, मनरेगा और 15वें वित्त आयोग के अनुदान निधि से संचालित योजना में चल रहे 50 प्रतिशत कमीशन पर रोक लगाने, अबुआ आवास योजना में लाभुक से 15 हजार रु वसूली पर रोक लगाते हुए कारवाई करने, अंचल कार्यालय में दाखिल-खारीज के लिए प्रति डिसमिल जमीन पर दो हजार रु रिश्रत लेने पर रोक लगाने तथा मनरेगा की सभी योजनाओं की जांच करने की मांग की गयी है. मांगपत्र में कहा गया है कि यदि उनकी इन मांगों पर कार्रवाई नहीं की गयी, तो वार्ड सदस्य आंदोलन करेंगे. उपस्थित लोग : इस अवसर पर रंका प्रखंड के वार्ड सदस्य संघ के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद, डंडा प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष रामनरेश, गढ़वा के प्रखंड अध्यक्ष रइस खान, इब्रान अंसारी, अभिषेक कुमार चौधरी, मुंद्रिका कुमार, उषा देवी, फुलमनी देवी, गायत्री देवी, मीरा देवी, शोभा देवी, मुबारक अंसारी व कलामुद्दीन अंसारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है