कस्तूरबा विद्यालय की वार्डन हटायी गयी, सप्लायर ब्लैक लिस्टेड होगा

कस्तूरबा विद्यालय की वार्डन हटायी गयी, सप्लायर ब्लैक लिस्टेड होगा

By Prabhat Khabar News Desk | August 20, 2024 8:32 PM
an image

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, बरडीहा में वार्डन एवं सप्लायर के कथित गलत आचरण को लेकर अभिभावकों के हंगामे के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी कैसर रजा ने कार्रवाई की है. उन्होंने बरडीहा की वार्डन कविता अम्मू की प्रतिनियुक्ति रद्द करते हुए उनके मूल विद्यालय कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय, रमकंडा भेज दिया है. जबकि कस्तूरबा विद्यालय, धुरकी में पदस्थापित सबीना कच्छप को कस्तूरबा विद्यालय, बरडीहा का वार्डन बनाया गया है. वहीं आरोपी सप्लायर कलीम खान को ब्लैक लिस्टेड करने की कार्रवाई प्रारंभ की गयी है. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी कैसर रजा ने बताया कि फेरबदल के बाद दोनो ने अपने-अपने विद्यालय में योगदान भी दे दिया है. उल्लेखनीय है कि 14 अगस्त की रात में वार्डेन कविता अम्मू एवं सप्लायर कलीम खान रात करीब 12 बजे एक कमरे में बंद थे. यह सब देख विद्यालय की कुछ छात्राएं चहारदीवारी फांद कर बरडीहा थाना गयी थीं, वहां उन्होंने वार्डेन एवं सप्लायर की शिकायत की थी. इसके बाद पुलिस ने विद्यालय आकर कलीम खान को हिरासत में लेकर बरडीहा थाना चली गयी थी. 16 अगस्त को इस मामले को लेकर काफी संख्या में कस्तूरबा विद्यालय पहुंचे अभिभावकों ने भी हंगामा किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version