आवास नहीं बनाने वाले लोगों को दी चेतावनी

आवास नहीं बनाने वाले लोगों को दी चेतावनी

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 9:25 PM
an image

गढ़वा. गढ़वा नगर परिषद ने गुरुवार को नगर परिषद क्षेत्र में राशि लेने के बाद भी प्रधानमंत्री आवास योजना पूर्ण नही करनेवाले लाभुकों को चेतावनी दी है. नगर परिषद क्षेत्र में कुल 3400 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना दी गयी है. इसमें से 2700 लोगों ने आवास पूर्ण कर लिया है. जबकि 400 आवास में अभी काम किया जा रहा है. शेष लोगों ने नोटिस के बाद भी काम शुरू नहीं किया है. ऐसे लोगों को गुरुवार को डोर टू डोर जाकर अंतिम चेतावनी दी गयी. इसके बाद भी काम पूरा नहीं हुआ, तो उनसे राशि वसूलने की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version