11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएलएम देखें, सीखें और अपने-अपने विद्यालयों में लागू करें- उपायुक्त

टीएलएम देखें, सीखें और अपने-अपने विद्यालयों में लागू करें- उपायुक्त

झारखंड शिक्षा परियोजना गढ़वा के तत्वावधान में निपुण समागम के तहत जिला स्तरीय टीएलएम (टीचिंग लर्निंग मटेरियल) मेला का आयोजन नीलांबर पीतांबर बहुउद्देशीय संस्कृतिक भवन टाउन हॉल में किया गया. मेले का शुभारंभ उपायुक्त शेखर जमुआर एवं जिला शिक्षा अधीक्षक आकाश कुमार पांडेय एवं क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी ने किया. जिला स्तरीय टीएलएम मेला के तहत प्रखंडवार स्टॉल आवंटित था. इसमें जिला स्तरीय कार्यशाला के लिए नामित शिक्षकों ने बनाये गये टीएलएम के साथ-साथ सभी प्रखंडों में एफएलएन को लेकर किये जा रहे कार्यों का प्रदर्शन किया गया. सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाले प्रखंड का चयन कर उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा. जिला स्तरीय इस कार्यक्रम में प्रखंडवार अपने-अपने टीएलएम के साथ स्टॉल लगाये गये. इसका निरीक्षण उपायुक्त श्री जमुआर ने किया तथा इसके लिए संबंधित शिक्षकों एवं मास्टर ट्रेनरों की प्रशंसा की.

यह कार्यक्रम उत्साहवर्द्धक है : डीसी

उपायुक्त ने कहा कि टीएलएम मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य खेल-खेल में बच्चों में पढ़ने की क्षमता विकसित करना है. टीएलएम के प्रयोग से कम समय में बच्चों को अक्षरों एवं अंको की बेहतर पहचान व अध्ययन में बेहतर क्षमता विकसित करना है. उपायुक्त ने कहा कि यह कार्यक्रम उत्साहवर्धक है. सभी शिक्षक बधाई के पात्र हैं. हम सभी को सीखने की प्रवृत्ति रखनी चाहिए. शिक्षकों को अपने आप को अब अपग्रेड करने की आवश्यकता है. यदि हमारी बेसिक शिक्षा सही रही, तो बच्चे भी सही शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे. अपने-अपने स्कूलों में टीएलएम की मदद से बच्चों को शिक्षा दे. गढ़वा के बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है.

विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

कार्यक्रेम के दौरान कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कांडी की छात्रा किरण कुमारी को मैट्रिक में 91 प्रतिशत अंक लानेके लिए प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया. जबकि कल्पना कुमारी को 87.4 प्रतिशत अंक लाने पर द्वितीय एवं निर्मला कुमारी को 86.8 प्रतिशत अंक लाने पर तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसी प्रकार केजीबीवी गढ़वा की इंटर (विज्ञान) की छात्राओं में प्रियंका कुमारी को 74.20 प्रतिशत अंक लाने पर प्रथम पुरस्कार दिया गया. रूपा कुमारी को 73.20 प्रतिशत अंक लाने पर द्वितीय पुरस्कार तथा साक्षी कुमारी को 73 प्रतिशत अंक लाने पर तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. जबकि इंटर (कला) की छात्रा बेबी कुमारी को 82.60 प्रतिशत अंक के लिए प्रथम पुरस्कार, चंदा कुमारी को 77.40 प्रतिशत अंक लाने पर द्वितीय एवं प्रविता कुमारी तथा सृष्टि कुमारी को 77.40 प्रतिशत अंक लाने पर तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वार्डन भी हुए सम्मानित : इसके अलावे कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कांडी, रमना, मेराल एवं गढ़वा के वार्डन को भी अच्छे शिक्षण सुविधा प्रदान करने के लिए सम्मानित किया गया. मेला स्थल पर जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ-साथ स्वयंसेवी संगठनों, डायट फेकेल्टी, बीआरपी व सीआरपी की भी उपस्थिति रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें