भंडरिया वन क्षेत्र के रोदो गांव में बीती रात हाथियों ने उत्पात मचाते हुए करीब एक दर्जन किसानों की फसल रौंद कर बर्बाद कर दी. साथ ही एक घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. जिन किसानों की फसलें बर्बाद हुई है, इनमें रोदो गांव निवासी, अजय यादव, जमुना साव, सूरजदेव कोरवा, मंजू देवी, सुजंति देवी, अजय यादव, बलेस्वर कोरवा, फेकन कोरवा, रामदेव कोरवा व बलेस्वर कोरवा शामिल हैं. इसके साथ ही जमुना साव का घर भी हाथियों ने आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया. पीड़ित किसानों ने वन विभाग से यथाशीघ्र मुआवाजे की मांग की है. इधर इसकी जानकारी मिलने के बाद वार्ड सदस्य रामराज सिंह ने पीड़ित किसानों के खेत जाकर फसल क्षति की जानकारी ली एवं हरसंभव विभाग से मुआवजा उपलब्ध कराने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है