हाथियों ने कई किसानों की फसल बरबाद कर दी
Elephants destroy
भंडरिया वन क्षेत्र के रोदो गांव में बीती रात हाथियों ने उत्पात मचाते हुए करीब एक दर्जन किसानों की फसल रौंद कर बर्बाद कर दी. साथ ही एक घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. जिन किसानों की फसलें बर्बाद हुई है, इनमें रोदो गांव निवासी, अजय यादव, जमुना साव, सूरजदेव कोरवा, मंजू देवी, सुजंति देवी, अजय यादव, बलेस्वर कोरवा, फेकन कोरवा, रामदेव कोरवा व बलेस्वर कोरवा शामिल हैं. इसके साथ ही जमुना साव का घर भी हाथियों ने आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया. पीड़ित किसानों ने वन विभाग से यथाशीघ्र मुआवाजे की मांग की है. इधर इसकी जानकारी मिलने के बाद वार्ड सदस्य रामराज सिंह ने पीड़ित किसानों के खेत जाकर फसल क्षति की जानकारी ली एवं हरसंभव विभाग से मुआवजा उपलब्ध कराने की बात कही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है