कोयल का पानी खेत से उतरा, किसानों को राहत

बारिश रुकने पर कोयल का पानी खेत से उतरा, किसानों को राहत

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 8:32 PM
an image

प्रखंड क्षेत्र में रविवार को बारिश बंद होने के बाद पंडी व कोयल नदी का जलस्तर घटने लगा है. उक्त दोनों नदियों में शनिवार को बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. जयनगरा गांव के खेतों में भी पानी भर गया था. इस कारण गांव के कई किसानों के खेत में लगी हल्दी की फसल बाढ़ में डूब गयी थी. रविवार को बाढ़ का पानी खेतों से उतर गया. इसके बाद किसानों ने राहत की सांस ली है. किसान दिलीप मेहता, संजय मेहता व रंजन मेहता ने बताया कि फसलों में से बाढ़ का पानी तो जरूर निकल गया, लेकिन बाढ़ के पानी की तेज धार से हल्दी के फसलों को व्यापक नुकसान हुआ है. करीब 25 प्रतिशत फसल बरबाद हो गयी है. खरौंधा पंचायत के उप मुखिया रवि रंजन मेहता ने बताया कि जयनगरा से सुंडीपुर तक कोयल नदी में तटबंध नही होने के कारण जब भी कोयल नदी में बाढ़ आती है, इसके किनारे बसे गांव जयनगरा, भुड़वा, खरौंधा, गाड़ा, कसनप व सुंडीपुर के खेतों में बाढ़ का पानी भर जाता है और फसल का नुकसान हो जाता है. उक्त गांव के ग्रामीण दशकों से कोयल नदी में तटबंध निर्माण की मांग करते आ रहे हैं. लेकिन सरकार आज तक अमल नही कर सकी. जइधर इसका खामियाजा यहाँ के किसानों को उठाना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version