8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अन्नराज डैम में जल क्रीड़ा व साहसिक क्रीड़ा शुरू

अन्नराज डैम में जल क्रीड़ा व साहसिक क्रीड़ा शुरू

मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने मंगलवार को गढ़वा शहर से सटे अन्नराज डैम को पर्यटन के रूप में विकसित किये जाने से संबंधित गतिविधियों का लोकार्पण किया. इसके साथ ही डैम में उक्त गतिविधियां शुरू हो गयी. मौके पर उन्होंने कहा कि जिले में पर्यटन के विकास की असीम संभावनाएं हैं. वनों से आच्छादित घने जंगल, पहाड़ियाँ, घाटियां और जलप्रपात से भरा गढ़वा जिला पर्यटन के दृष्टि से अत्यंत मनमोहक और समृद्ध है. जिले में पर्यटक स्थलों के समुचित विकास, आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की स्थापना, पर्यटकों के लिए उपयुक्त आवास की व्यवस्था, गंतव्यों तक सुगम परिवहन की सुविधा और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार एवं प्रशिक्षण के लिए सरकार कृतसंकल्पित है.

जल क्रीड़ा एवं साहसिक क्रीड़ा की सुविधा : मौके पर उपायुक्त शेखर जमुआर ने कहा कि अन्नराज डैम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने जल क्रीड़ा एवं साहसिक क्रीड़ा की योजना तैयार की है. यह योजना पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार को भेजी गयी थी. इसके आधार पर 70 लाख रु का आवंटन प्राप्त हुआ है. इस राशि से विभिन्न प्रकार की जल क्रीड़ा सामग्री, जैसे स्पीड मोटर बोट, पैडल बोट, कयाकिंग और जेट्टी की व्यवस्था की गयी है. पर्यटकों की सुरक्षा के उच्चतम मानकों का पालन करते हुए लाइफ जैकेट्स और अन्य सुरक्षा उपकरण भी उपलब्ध कराये गये हैं. स्थानीय लोगों को मोटर बोट संचालित करने और पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया गया है. इस प्रशिक्षण का आयोजन गिरिडीह स्थित एडवेंचर ट्रैवलर्स एकेडमी द्वारा किया गया है. इससे पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. जल क्रीड़ा एवं साहसिक क्रीड़ा के माध्यम से पर्यटक डैम के सुंदर दृश्यों का आनंद ले सकेंगे और साहसिक गतिविधियों में भाग ले सकेंगे.

पर्यटन के महत्व से अवगत कराया गया : उन्होंने कहा कि अन्नराज डैम के संचालन, रखरखाव और सुरक्षा के संदर्भ में ओबरा स्थित पंचायत भवन में बैठक कर स्थानीय निवासियों को पर्यटन के महत्व से अवगत कराया गया और डैम के सही संचालन हेतु दिशा-निर्देश दिये गये हैं. साथ ही स्थानीय निवासियों को रोजगार के अवसर विकसित करने के बारे में भी जानकारी दी गयी. इस परियोजना के बाद अन्नराज डैम एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में उभरेगा. मौके पर एडवेंचर ट्रैवलर्स एकेडमी, गिरिडीह से प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे नौ लोगों को प्रशिक्षण कार्ड दिया गया.

उपस्थित लोग : इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी, उप विकास आयुक्त पीएन मिश्रा, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय, डीएफओ दक्षिणी एवं उत्तरी, जिला खेल पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं पर्यटन पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें